अमरावती, चार जुलाई आंध्र प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 765 नए मामले सामने आए जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,699 हो गई।
ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 12 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 218 हो गई।
पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 311 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 8,008 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 9,473 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | कोरोना के चंडीगढ़ में 5 नए मामले पाए गए: 4 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
कुरनूल में राज्य के सर्वाधिक 2,354 मामले पाए गए हैं जिनमें से 1,147 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 76 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद राज्य में अनंतपुरम कोविड-19 के 2,009 मामलों के साथ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित जिला है जिनमें से 1,139 लोग ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)