Swachh Bharat Abhiyan: स्वच्छ भारत के तहत एकत्र किया जाएगा 75 लाख किलो प्लास्टिक कचरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का नेहरू युवा केंद्र संगठन एक अक्तूबर से एक महीने का स्वच्छता कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है जिसके तहत देशभर से 75 लाख किलो एकल उपयोग प्लास्टिक कचरा एकत्र किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को यहां करेंगे।

प्लास्टिक प्रतिबन्ध (photo credit-file photo)

प्रयागराज: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का नेहरू युवा केंद्र संगठन एक अक्तूबर से एक महीने का स्वच्छता कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है जिसके तहत देशभर से 75 लाख किलो एकल उपयोग प्लास्टिक कचरा एकत्र किया जाएगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को यहां करेंगे. यहां सर्किट हाउस में यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि संगठन ने स्वच्छ भारत के नाम से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र करने का कार्यक्रम चलाने का निर्णय किया है.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को त्रिवेणी की पावन भूमि से इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और उससे समाज के तमाम लोगों को जोड़ा जाएगा. नेहरू युवा केंद्र संगठन के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत के इस कार्यक्रम के तहत 75 लाख किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: सम्मेलन में भाग लेने के लिए 5 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि जन भागीदारी से संगठन इस लक्ष्य से कहीं अधिक प्लास्टिक एकत्र करेगा, ऐसी उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने त्रिवेणी की पावन भूमि से इस कार्यक्रम को प्रारंभ करने का निर्णय किया है.

उन्होंन बताया कि इस कार्यक्रम का 31 दिन का कैलेंडर जारी किया गया है और इस मुहिम में अलग अलग संस्थाओं और समाज के लोगों को शामिल किया जाएगा जिससे इसे जन भागीदारी से जन आंदोलन में बदला जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू किए जाने से साफ सफाई लोगों के स्वभाव में आ गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\