देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 725 नये मरीज, कुल मामले बढ़कर 36,123 हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 725 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 36,123 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

अहमदाबाद, पांच जुलाई गुजरात में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 725 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 36,123 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस से 18 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,945 हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में 1311 नए केस दर्ज किए गए, 69 की मौत: 5 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

486 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 25,900 हो गई।

विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्य में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 8,278 है जिनमें से 72 मरीजों की हालत नाजुक है।

यह भी पढ़े | केरल के तिरुवनंतपुरम में COVID-19 संक्रमण केस को रोकने लिए सोमवार से लागू होगा 'ट्रिपल लॉकडाउन'.

इस बीच, रविवार को अहमदाबाद के मुकाबले सूरत में संक्रमण के अधिक मामले सामने आए। अहमदाबाद में 177, जबकि सूरत में 254 नए मरीज सामने आए।

सूरत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 5,968 मामले और अहमदाबाद में 21,829 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, सूरत में मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच नवसारी के सांसद सीआर पाटिल ने कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और कहा कि उन बाजारों को बंद करने की आवश्यकता नहीं थीं, जहां से अधिकतर मामले सामने आए।

पाटिल ने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के तहत पूरी सावधानी बरती जाएगी।

इस बीच, मौत के 18 नए मामलों में से अहमदाबाद में नौ और सूरत में छह जबकि जामनगर, गांधीनगर और खेड़ा में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

गुजरात में अभी तक कुल 4,12,124 जांच हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\