देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, तीन जनवरी गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,47,228 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि राज्य में इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,318 पर पहुंच गई है।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान कुल 938 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक इस वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 2,33,660 हो गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के लिए 51,384 और नमूनों की जांच की गई।

अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले, वडोदरा में 134, सूरत में 127 और राजकोट में 76 मामले सामने आये है।

अन्य जिलों में कच्छ में 32, गांधीनगर में 21, आनंद में 17, भरूच और जामनगर में 15-15, मेहसाणा और पंचमहल में 14-14, मोरबी और जूनागढ़ में 13-13 और दाहोद में 11 मामले सामने आये।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से मौत के जो चार मामले सामने आये है उनमें से एक-एक व्यक्ति की मौत बोटाद और राजकोट जिलों में हुई है।

उसने बताया कि गुजरात में इस समय 9,250 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)