देश की खबरें | गुजरात, कर्नाटक , असम हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 7,135 , 38,603 , 6,394 और 3,546 मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,59,754 हो गई है जबकि अबतक 9202 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,59,754 हो गई है जबकि अबतक 9202 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 12,342 मरीजों को छुट्टी मिली जिससे गुजरात में अभी तक 6,50,932 व्यक्ति इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 85.68 फीसदी है।
गुजरात में फिलहाल 99,620 मरीजों का उपचार चल रहा है।
राज्य में सोमवार और मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान चक्रवात के चलते रोक दिया गया। अबतक टीके की 1,47,81,755 खुराक लगायी जा चुकी है।
इसी प्रकार कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में महामारी के मामले अब बढ़कर 22,42,065 हो गयी जबकि अबतक 22,313, लोग इस संक्रमण से चलते जान गंवा चुके हैं। सोमवार को 34,635 मरीजों को छुट्टी दी गयी।
अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 13,338 नये मरीज सामने आये । विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में अबतक 16,16,092 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 6,03,639मरीज उपचाररत हैं । राज्य में संक्रमण दर 39.70 फीसद है जबकि मृत्यु दर 1.23 फीसद है।
राज्य में सोमवार को 97,236 कोविड-19 परीक्षण हुए। अबतक 2,79,76,933 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
इसी प्रकार असम के मुख्मयंत्री ने बताया कि 91,481 नमूनों की जांच के बाद एक दिन में सर्वाधिक 6394 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर बढ़कर 6.99 फीसद हो गयी। स्वस्थ होने की दर 85.73 फीसद है।
इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में महामारी के मामले 1,63,786हो गये हैं जबकि अबतक 2,369 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवायी है।
राज्य में सोमवार को 3,760 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और अबतक राज्य में 1,24,750 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 36,633मरीजों का उपचार चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)