देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 के 700 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

त्रिपुरा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 5,152 है। बीते 24 घंटे के दौरान 563 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। अब तक 50,380 लोग इस जानलेवा संक्रमण को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक कोविड-19 से ठीक होने की दर 89.79 प्रतिशत है।

इस बीच, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमित होने वाले 50 से 60 प्रतिशत लोग वायरस के डबल म्यूटेंट अथवा डेल्टा स्वरूप से संक्रमित हुए हैं।

अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ तपन मजूमदार ने कहा, ' कुछ अन्य राज्यों की तरह त्रिपुरा में डेल्टा स्वरूप के मामले भी करीब 50 से 60 प्रतिशत तक हैं। कोरोना वायरस का डबल म्यूटेंट स्वरूप युवाओं के अलावा बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\