तिरुवनंतपुरम, 15 जुलाई केरल में कोविड-19 महामारी के तीसरे चरण में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 623 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9,500 को पार गई है जबकि इडुक्की में एक महिला की कोविड-19 की वजह से मौत होने से केरल में महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 35 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में संक्रमण के 600 से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 608 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि बुधवार को संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या 432 रही।
यह भी पढ़े | हैदराबाद: उस्मानिया जनरल अस्पताल में भारी बारिश की वजह से भरा पानी, मरीज परेशान.
केरल में अबतक 9,533 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 4,880 लोग उपचाराधीन हैं। वहीं 4,636 लोग ठीक हो चुके हैं जिनमें से 196 लोगों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 936 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं मालाप्पुरम में 563, अलपुझा में 520, एर्नाकुलम में 475 मामले सामने आए हैं।
वहीं इडुक्की जिले के राजाक्कड में एक महिला की कोविड-19 से मौत दर्ज की गई है। महिला की मौत रविवार को हुई थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नये सामने आए मामले में 96 संक्रमित दूसरे देशों से लौटे थे जबकि 76 देश के अलग-अलग राज्यों से केरल पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि पहली बार 432 लोग किसी संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से कोविड-19 की चपेट में आए हैं जिनमें से 37 लोगों के संक्रमण के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं है।
मुख्यमंत्री के मुताबिक आज नौ स्वास्थ्य कर्मियों और नौ रक्षा सेवा कोर के कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
कुल 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 157 नये मामले सामने आए जिनमें से 137 मामले संक्रमित के संपर्क में आने वालों के हैं।
इसके अलावा कासरगोड में 74, एर्नाकुलम में 72, कोझिकोड और पथनमथिट्टा में 64-64, इडुक्की में 55, कन्नूर में 35, कोट्टायम में 25, अलपुझा में 20, पलक्कड में 19, मालाप्पुरम में 18, कोल्लम में 11, त्रिशूर में पांच और वायनाड में चार नये मामले सामने आए।
गत 24 घंटे में 16,444 नमूने जांच के लिए भेजे गए।
विजयन के बताया कि राज्य में 1,84,600 लोग निगरानी में हैं और 4,989 लोग अस्पतालों में भर्ती है जिनमें से 602 लोगों को आज भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अबतक 2,60,353 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)