सिंगापुर में कोरोना वायरस के 623 नये मामले सामने आये

स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने यहां जारी प्रारभिंक आंकड़ों में कहा कि नये मामलों में ज्यादातर आवासगृहों में विदेशी कर्मचारियों के है।

सिंगापुर, 17 अप्रैल सिंगापुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 623 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,050 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने यहां जारी प्रारभिंक आंकड़ों में कहा कि नये मामलों में ज्यादातर आवासगृहों में विदेशी कर्मचारियों के है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम इन मामलों के बारे में विस्तृत सूचनाओं पर काम कर रहे हैं और अन्य नई जानकारियां एमओएच की प्रेस विज्ञप्ति के जरिये साझा की जायेगी जिसे बाद में शुक्रवार की रात साझा किया जायेगा।’’

ज्यादातर मामले उन आवासगृहों से है जहां विदेशी कर्मचारी रहते हैं और जहां मामलों की संख्या बृहस्पतिवार तक 70 गुना बढ़कर 2,689 हो गई है। तीन अप्रैल से पहले तक केवल 38 मामले सामने आये थे।

चैनल न्यूज एशिया की एक खबर के अनुसार जनशक्ति मंत्रालय ने बताया कि उसके अधिकारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।

खबर के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय मूल के मेगा स्टोर मुस्तफा सेंटर ने विदेशी कर्मचारियों के बीच मामलों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।

मुस्तफा सेंटर संक्रमण मुक्त किये जाने के बाद पिछले सप्ताह से बंद है। यह सेंटर भारतीय वस्तुओं और उत्पादों के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

सिंगापुर में विदेशी कर्मचारियों में से ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं और वे इससे जबरदस्त प्रभावित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\