Maharashtra: सतारा जिले के एक गांव में ‘बागड़ यात्रा’ के बाद फूटा कोरोना बम, 62 लोग हुए संक्रमित

महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में इस महीने की शुरुआत में हुए वार्षिक ‘बागड़ यात्रा’ उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा (Satara) जिले के एक गांव में इस महीने की शुरुआत में हुए वार्षिक ‘बागड़ यात्रा’ उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र सरकार बना रही लॉकडाउन के लिए फूल प्रूफ प्लान, केंद्र से भी मांगी मदद

उन्होंने कहा कि जिले की वई तहसील के बावधन गांव में दो अप्रैल को बागड़ उत्सव के दौरान सैकड़ों लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर एकत्र हुए थे. बाद में जिला प्रशासन ने सौ से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया.

जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, “एक फरवरी से अब तक बावधन में कोविड-19 के कुल 109 मामले सामने आए थे। इनमें से 47 लोग ठीक हो गए. इस समय 62 मरीज उपचाराधीन हैं और यह सभी मामले बागड़ यात्रा के बाद सामने आए.”

वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि राज्य के संयंत्रों में प्रतिदिन 1,200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है और कोविड​​-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर पूरे भंडार का इस्तेमाल चिकित्सा उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है. टोपे ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को महाराष्ट्र को प्रतिमाह कोविड-19 टीके की 1.60 करोड़ खुराक उपलब्ध करानी चाहिए.

Share Now

\