देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 6,116 नए मामले, सात और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोविड-19 के 6,6116 नए मामले आने के साथ रविवार तक प्रदेश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,07,457 हो गई।
भुवनेश्वर, 25 अप्रैल ओडिशा में कोविड-19 के 6,6116 नए मामले आने के साथ रविवार तक प्रदेश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,07,457 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में सात कोविड-19 मरीजों की मौत होने से राज्य में अब तक महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,988 हो गई है।
अधिकारी के मुताबिक रविवार लगातार तीसरा दिन रहा जब राज्य में 6000 से अधिक नए मामले आए।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में 3,546 संक्रमित पृथकवास केंद्रों के हैं जबकि बाकी 2,570 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान सामने आए।
खुर्दा जिला जिसमें राज्य की राजधानी भुवनेश्वर आता है, कुल 875 नए मामले आए। इसके अलावा सुंदरगढ़ और नौपाड़ा में क्रमश: 785 और 430 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है जिनमें रायगढ़ में दो और गंजम-कालाहांडी-खुर्दा-पुरी-सुंदरगढ़ में एक-एक मौत शामिल है।
उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 45,949 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 3,59,467 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिकारी के मुताबिक 12 जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक है।
इस बीच, रविवार को ओडिशा में सप्ताहांत लॉकडाउन का दूसरा दिन रहा।
पुलिस उपायुक्त एसके प्रियदर्शी ने बताया कि भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत रहने वाले लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं और संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में बाहर नहीं निकल रहे हैं।
पुलिस ने हालांकि, बताया कि शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 19 लोगों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए गए हैं, 200 वाहनों की जब्ती की गई है और 16,05,800 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)