देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6095 नए मामले, राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह भी संक्रमित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में सोमवार को राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव सहित 6095 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। वहीं इस संक्रमण से राज्य में दो और मरीजों की मौत हो गई।
जयपुर, 10 जनवरी राजस्थान में सोमवार को राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव सहित 6095 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। वहीं इस संक्रमण से राज्य में दो और मरीजों की मौत हो गई।
कोटपूतली से कांग्रेस विधायक और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शाम तक के 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 6095 नये मामले सामने आये, इनमें जयपुर में 2749, जोधपुर में 601,अलवर में 375, कोटा में 325, उदयपुर में 324, बाडमेर में 234, बीकानेर में 201 मामले शामिल हैं।
विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक 472 लोग संक्रमण मुक्त हुए। आंकडों के अनुसार जयपुर में दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढकर 8974 हो गई।
वहीं राज्य में 25,088 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मामलों में से 19 हजार 22 (98 प्रतिशत) घरों में पृथक-वास में हैं एवं शेष 445 अस्पतालों में भर्ती हैं।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में सोमवार शाम तक 8,62,86,229 लोगों को संक्रमण रोधी टीके की खुराक दी गयी इसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 8,43,17,377 और 15 से 18 आयुवर्ग के 19,68,852 लोग शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)