देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,028 नए मामले, कुल संख्या 5,49,541 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,028 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 5,49,541 हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरूवनंतपुरम, 20 नवंबर केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,028 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 5,49,541 हो गए।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Gujarat: अहमदाबाद के बाद अब COVID-19 के कारण सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल से नाइट कर्फ्यू.

मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 6,398 लोगों के बीमारी से ठीक होने के साथ, अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 4,81,718 हो गई जबकि 67,831 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे में 60,365 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ गोवा पहुंची.

गोवा में संक्रमण के 152 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 46,632 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों से 198 लोगों को छुट्टी दी गई वहीं दिन में संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई। संक्रमण से यहां 672 लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को संक्रमण के 661 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 1,05,376 हो गए। वहीं संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,622 हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 253 मामले जम्मू संभाग से और 408 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए।

अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 169 मामले और जम्मू में 98 मामले सामने आए।

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 1,221 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 8,59,932 हो गए।

एक बुलेटिन में कहा गया कि 1,829 से अधिक रोगियों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,37,630 हो गई। वहीं संक्रमण से दस लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,920 हो गई।

कर्नाटक में संक्रमण के 1,781 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 8,69,561 हो गए । संक्रमण से 17 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 11,621 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 2,181 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

गुजरात के अहमदाबाद शहर में संक्रमण के 1,420 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,94,402 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 3,837 हो गई।

उसके अनुसार इस अवधि में 1,040 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\