जरुरी जानकारी | बिहार में लघु उद्यमी योजना के तहत 60,000 लोगों को मिलेगा : उद्योग मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने बुधवार को कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान छह हजार रुपये से कम मासिक आय वाले करीब 60,000 लोगों को अनुदान के तौर पर दो लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा और इसके लिये आवेदन करने को आज से ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है।
पटना, 19 फरवरी बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने बुधवार को कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान छह हजार रुपये से कम मासिक आय वाले करीब 60,000 लोगों को अनुदान के तौर पर दो लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा और इसके लिये आवेदन करने को आज से ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है।
पटना में बुधवार को लघु उद्यमी योजना के ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मिश्र ने कहा कि इस योजना के तहत 2024-25 के दौरान छह हजार रुपये से कम मासिक आय वाले करीब 60,000 लोगों को दो लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जो राज्य सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित गणना में 6,000 रूपये तक मासिक आय के तौर चिन्हित किए गए हैं।
मिश्र ने कहा कि यह योजना राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वरोजगार प्रदान करने और बेरोजगारी दर को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार लघु उद्यमी योजना राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर योग्य व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाए और अपने पैरों पर खड़ा हो सके।’’
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत ’’कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या लिंग से संबंधित हो, आवेदन कर सकता है’’।
मिश्र ने कहा कि आज से यह पोर्टल शुरू हो गया है। इस पोर्टल के माध्यम से अंतिम तिथि पांच मार्च तक इच्छुक व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष तक है, आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान लगभग 300 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी।
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)