देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 5,752 नये मामले सामने आये, 53 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5,752 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,08,511 हो गई। वहीं 53 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 8,434 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 14 सितम्बर तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5,752 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,08,511 हो गई। वहीं 53 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 8,434 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों में से 991 मामले चेन्नई में सामने आये जबकि अन्य मामले राज्य के अन्य स्थानों से सामने आये।

यह भी पढ़े | Manish Sisodia Tests Positive for Covid-19: दिल्ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी.

राज्य में अभी तक सामने आये कोविड-19 के पांच लाख से अधिक मामलों में से चेन्नई में 1,49,583 मामले सामने आये हैं।

मृतकों में 29 और 90 वर्ष के दो पुरुष, 33 वर्षीय एक महिला शामिल है और कुल मिलाकर 50 व्यक्तियों को अन्य बीमारियां भी थीं।

यह भी पढ़े | कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8244 नए केस, 119 की मौत: 14 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसमें कहा गया है कि 5,799 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस तरह से अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,53,165 है जबकि 46,912 मरीज उपचाराधीन हैं।

80,123 नमूनों की जांच की गई और अभी तक कुल 59,68,209 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\