कोविड-19 से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत, रोगी ने आत्महत्या की : कर्नाटक में मृतकों की संख्या 20 हुई
जमात

बेंगलुरू, 27 अप्रैल कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के कारण 20वीं मौत हुई और नौ नये मामलों की पुष्टि हुई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 512 हो गई है।

कोविड-19 से पीड़ित 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने यहां के एक अस्पताल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली जिसे स्वास्थ्य विभाग ने ‘‘गैर- कोविड कारण से हुई मौत’’ की श्रेणी में रखा।

राज्य में कोविड-19 से 20वीं मौत की पुष्टि करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुधाकर ने कहा कि 57 वर्षीय व्यक्ति अलंद का निवासी था और 21 अप्रैल को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘सांस की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जीआईएमएस (गुलबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में भर्ती था... इसके साथ ही कलबुर्गी जिले में कोविड से जुड़ी पांच मौतें हुई हैं।’’

वह यकृत की गंभीर बीमारी से भी जूझ रहा था।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के नौ नये मामलों की आज पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 512 हो गई है। इसमें 20 लोगों की मौत और ठीक होने के बाद 193 लोगों की अस्पताल से छुट्टी का आंकड़ा भी शामिल है।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक 11 रोगियों को छुट्टी मिल चुकी है। इसमें पांच मैसुरू के हैं और छह विजयपुरा के हैं।

कोविड-19 के मरीज द्वारा कथित रूप से आत्महत्या के बारे में विक्टोरिया अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि वह ट्रॉमा सेंटर के छठे तल पर आईसीयू में भर्ती था।

उसका 25 अप्रैल को डायलिसिस हुआ था और सोमवार को एक और डायलिसिस होना था।

पुलिस ने बताया कि रोगी कथित तौर पर भवन के ट्रॉमा सेंटर से आज सुबह कूद गया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

बेंगलुरू मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान के डीन डॉ. सी आर जयंत ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले रात वह संभवत: ठीक था। आज सुबह उसने नाश्ता किया। उस वक्त जो डॉक्टर और नर्स ड्यूटी पर थे वे आईसीयू में किसी गंभीर मरीज का इलाज कर रहे थे।’’

विक्टोरिया अस्पताल सरकारी है जो बेंगलुरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अनुसंधान संस्थान से संबद्ध है।

अस्पताल के मुताबिक रोगी को किडनी की पुरानी बीमारी थी और वह हेपेटाइटिस सी से संक्रमित था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)