देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 57 नये मामले, किसी मरीज की नहीं हुई मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 57 नये मामले सामने आये। शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत है।
नयी दिल्ली, 20 अगस्त दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 57 नये मामले सामने आये। शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत है।
राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से 11वीं बार ऐसा हुआ है जब किसी दिन में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, दो अगस्त, चार अगस्त, आठ अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त, 13 अगस्त और 16 अगस्त को भी कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई थी।
इस साल दो मार्च को, शहर में कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी। उस दिन 217 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई के दौरान शहर में दूसरी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया था।
ताजा बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को, 57 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 0.08 प्रतिशत रही। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आए थे जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है और दो मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी।
बुधवार को, शहर में 36 मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी।
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत रही थी। अप्रैल के आखिर सप्ताह में संक्रमण दर 36 फीसद तक चली गयी थी।
वैसे पिछले कई दिनों में संक्रमण दर काफी नीचे आ जाने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा ने हाल ही चेताया था कि तीसरी लहर की आशंका बिल्कुल सच है ।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 73,718 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 51,028 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की गयी जबकि 22,690 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गयी।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 57 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,274 हो गयी। दिल्ली में अब तक 14.11 लाख मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 459 हो गयी है।बृहस्पतिवार को यह 448 थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)