कोरोना वायरस संक्रमण के कारण Air India के 56 कर्मचारियों की मौत हुई: सरकार

केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 जुलाई तक एअर इंडिया के 56 कर्मचारियों की मौत हुई थी. उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

एयर इंडिया (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई : केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह (VK Singh) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 जुलाई तक एअर इंडिया के 56 कर्मचारियों की मौत हुई थी. उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

सिंह ने बताया, ‘‘कोविड-19 से एअर इंडिया के 3,523 कर्मचारी संक्रमित हुए. 14 जुलाई, 2021 तक इनमें से 56 कर्मचारियों की मौत हो गई थी.’’ यह भी पढ़ें : आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर मीडिया समूह, उप्र के समाचार चैनल के परिसरों पर छापे मारे

मंत्री ने कहा कि कोविड प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करने के लिए एअर इंडिया की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड के कारण मौत होने पर हर स्थायी कर्मचारी के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया.

Share Now

\