देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 559 नए मामले, आंकड़ा 22,955 पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस से 559 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा नौ और मरीजों की जान चली गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस से 559 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा नौ और मरीजों की जान चली गई।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 22,955 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 426 हो गई है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत, 4078 नए केस: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि सभी आठ मौतें कश्मीर घाटी में हुई हैं जबकि एक मरीज जम्मू का था।

अधिकारियों ने बताया कि कुल मौतों में से घाटी में 395 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू क्षेत्र से 31 मरीजों की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़े | Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के चलते हार्बर लाइन, और सेन्ट्रल रेल सेवा बाधित होने के साथ कई इलाकों में भरा पानी, पुलिस की तरफ से अनुरोध, बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलें लोग.

उन्होंने बताया कि नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 96 मामले हैं जबकि घाटी के 463 मरीज हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 7,285 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। 15,244 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं।

नए मामलों में 90 लोग ऐसे हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 160 नए मामले हैं। इसके बाद पुलवामा जिले में 105 मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\