देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 54 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,356 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,356 हो गई है।

रायपुर, 23 जून छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,356 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 54 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई। इनमें बलरामपुर और राजनांदगांव जिले से नौ-नौ, जांजगीर-चांपा और सरगुजा से छह-छह, दुर्ग, महासमुंद और रायगढ़ से पांच-पांच, कांकेर और नारायणपुर से तीन-तीन, रायपुर से दो तथा बलौदाबाजार से एक व्यक्ति शामिल है।

यह भी पढ़े | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को में नहीं करेंगे चीनी समकक्ष वेई फेंगे के साथ बैठक, गलवान घाटी संघर्ष पर नहीं होगी कोई बातचीत.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों से मंगलवार को इलाज के बाद 40 लोगों को छुट्टी दे दी गई।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सात जून को इंडिगो की विमान संख्या 6जी-2757 (6G-2757) और 10 जून को विस्तारा के यूके-797 (UK-797) विमान से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से पृथक-वास में रहने की अपील की है।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: देश के 68.2 फीसदी लोग चीनी उत्पादों के बहिष्कार को तैयार- सर्वे.

इन दोनों विमान में यात्रा करने वाले एक-एक यात्री कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं। विभाग ने रायपुर के अलावा किसी अन्य हवाईअड्डे पर उतरकर ट्रेन, बस या अन्य साधनों से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों से भी पृथक-वास में रहने की अपील की है।

इस बीच, राज्य विधानसभा सचिवालय को भी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 24-28 जून तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले के कांग्रेस विधायक में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। विधायक विधानसभा में प्रश्न और संदर्भ समिति के अध्यक्ष भी हैं। विधायक ने सोमवार को समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी। विधायक के संक्रमित पाए जाने के बाद सचिवालय को बंद करने का फैसला किया गया।

विधानसभा के अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में शामिल छह अन्य विधायकों, विधानसभा के प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारियों को पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\