अहमदाबाद, 17 जनवरी गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 518 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,55,872 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग ने कहा कि दो और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,365 हो गई।
विभाग ने कहा कि 704 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,45,107 हो गई। विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 95.79 प्रतिशत है। गुजरात में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,400 है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति में कोरोना वायरस की नयी जांचों की संख्या और गुजरात में अब तक की गई जांच की संख्या का उल्लेख नहीं है।
अहमदाबाद में एक दिन में कोविड-19 के 99 नये मामले सामने आये जबकि 176 और मरीज ठीक हुए। विभाग ने कहा कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 60,840 हो गई।
विभाग ने कहा कि अहमदाबाद में मृतक संख्या बढ़कर 2,279 हो गई।
वहीं वडोदरा में 89 नए मामले, सूरत में 86, राजकोट 76, जामनगर 17, कच्छ 16, गांधीनगर 15, मेहसाणा और जूनागढ़ 14-14, भावनगर 11, भरूच 10, दाहोद में नौ नये मामले सामने आये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)