देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 5,062 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 3.86 लाख के पार पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 5,062 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 3,86,706 पहुंच गया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 5,062 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 3,86,706 पहुंच गया।

त्योहारों के इस मौसम में बढ़ते प्रदूषण के बीच संक्रमित होने की दर बढ़कर 11.42 प्रतिशत पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: वेतन नहीं मिलने से नाराज हिंदूराव अस्पताल की नर्सों ने 2 नवंबर से हड़ताल पर जाने का लिया फैसला: 31 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

लगातार चार दिनों से दिल्ली में संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं।

शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण के सर्वाधिक 5,891 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: कमलनाथ ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, EC के फैसले को दी चुनौती.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 41 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,511 हो गई।

शनिवार को 44,330 नमूनों की जांच के बाद 5,062 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 32,719 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\