देश की खबरें | आंध्र में कोरोना के 5,041 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 50,000 के पास
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 5,041 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 50,000 के पास पहुंच गयी।
अमरावती (आंध्र प्रदेश), 19 जुलाई आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 5,041 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 50,000 के पास पहुंच गयी।
एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के 56 मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 642 हो गयी।
मृतकों में तिरुपति में एक तमिल टेलीविजन चैनल के 50 वर्षीय पत्रकार भी शामिल हैं। उन्हें पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी।
राज्य में कोरोना वायरस के पहले पहले 5,000 मामले तीन महीने में सामने आए। लेकिन बाद में इसमें तेजी से वृद्धि हुयी। पिछले एक सप्ताह में यह संख्या 29,168 से बढ़कर 49,650 हो गयी।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9518 नए मरीजों की पुष्टि, 258 संक्रमितों ने तोड़ा दम; मुंबई में मिले 1046 केस.
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,106 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 22,890 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 46.10 प्रतिशत हो गयी है।
राज्य में अभी 26,118 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)