देश की खबरें | भारत में कोविड-19 के 48,661 नए मामले सामने आये, कुल मामले बढ़ कर 13,85,522 हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,661 नए मामले सामने आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 13,85,522 हो गए, जबकि अब तक 8,85,576 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,661 नए मामले सामने आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 13,85,522 हो गए, जबकि अब तक 8,85,576 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से 705 और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 32,063 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | हरियाणा में कोरोना के 794 नए मामले पाए गए, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31332 हुई: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

देश में कोरोना वायरस से अब भी 4,67,882 लोग संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 36,145 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जो एक दिन में सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही संक्रमण मुक्त होने की दर 63.92 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों के मुकाबले संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 4,17,694 अधिक है।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस पार्टी ने विरोध को लेकर बदली रणनीति, विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर राजस्थान राजभवन छोड़ सभी राज्यों में करेगी प्रदर्शन.

संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

यह लगातार चौथा दिन है, जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

देश में कोविड-19 नमूनों की जांच की संख्या एक करोड़ 60 लाख के पार चली गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 25 जुलाई तक कुल 1,62,91,331 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से अकेले शनिवार को 4,42,263 नमूनों की जांच गई।

बीते 24 घंटों में जिन 705 लोगों की मौत हुई, उनमें से 257 की महाराष्ट्र में, 89 की तमिलनाडु, 72 की कर्नाटक, 52 की आंध्र प्रदेश, 42 की पश्चिम बंगाल, 39 की उत्तर प्रदेश, 29 की दिल्ली, 22 की गुजरात, 14 की बिहार, 12 की झारखंड, 11 की राजस्थान और 10 लोगों की मौत ओडिशा में हुई।

पंजाब और जम्मू कश्मीर में नौ, मध्य प्रदेश में आठ, हरियाणा में सात, केरल में पांच, गोवा में चार, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, उत्तराखंड और नगालैंड में तीन-तीन जबकि असम और लद्दाख में एक-एक मरीज की इस संक्रामक रोग से मौत हुई।

अभी तक इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,389 लोगों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में 3,806, तमिलनाडु में 3,409, गुजरात में 2,300, कर्नाटक में 1,796, उत्तर प्रदेश में 1,387, पश्चिम बंगाल में 1,332, आंध्र प्रदेश में 985 और मध्य प्रदेश में 799 लोगों की मौत हुई।

राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 613, तेलंगाना में 455 (राज्य सरकार द्वारा अद्यतन आंकड़ों का इंतजार है), हरियाणा में 389, जम्मू कश्मीर में 305, पंजाब में 291, बिहार में 234, ओडिशा में 130, असम में 77, झारखंड में 82, उत्तराखंड में 63 और केरल में 59 मरीजों ने जान गंवाई। तेलंगाना सरकार की तरफ से ताजा आंकड़ों की प्रतीक्षा है।

छत्तीसगढ़ में इस संक्रमण से 39, पुडुचेरी में 38, गोवा में 33, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 11-11, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो-दो और लद्दाख में तीन तथा नगालैंड में चार लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को कोई न कोई अन्य बीमारी भी थी।

कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 3,66,368 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 2,06,737, दिल्ली में 1,29,531, कर्नाटक में 90,942, आंध्र प्रदेश में 88,671, उत्तर प्रदेश में 63,742, पश्चिम बंगाल में 56,377 और गुजरात में 54,626 मामले सामने आए हैं।

तेलंगाना में 52,466, राजस्थान में 35,298, बिहार में 36,604, हरियाणा में 30,538, असम में 31,086 और मध्य प्रदेश में 26,926 लोग संक्रमित हुए।

ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 24,013, जम्मू कश्मीर में 17,305, केरल में 18,098 और पंजाब में 12,684 पर पहुंच गए।

झारखंड में 7,836, छत्तीसगढ़ में 7,087, उत्तराखंड में 5,445, गोवा में 4,686, त्रिपुरा में 3,862, पुडुचेरी में 2,654, मणिपुर में 2,176, हिमाचल प्रदेश में 2,049 और लद्दाख में 1,276 लोग संक्रमित पाए गए।

नगालैंड में संक्रमण के 1,289, अरुणाचल प्रदेश में 1,126 और चंडीगढ़ में 852 मामले सामने आए। दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 860 मामले सामने आए।

मेघालय में 646, सिक्किम में 499, मिजोरम में 361 तथा अंडमान और निकोबार में 290 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\