देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 485 नए ममले, 709 ठीक हुए, दो मौतें हुईं

अहमदाबाद,19 जनवरी गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 485 नए मामले सामने आ गए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,852 तक पहुंच गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,369 हो गई।

राज्य में दिन में 709 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जो संख्या नए मामलों से अधिक है।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके साथ, गुजरात में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,46,516 हो गई, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.98 प्रतिशत हो गई।

गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,967 तक रह गई।

राज्य में सबसे अधिक अहमदाबाद में 103 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,044 तक पहुंच गए।

केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में मंगलवार को एक और मरीज इस बीमारी से ठीक हो गया। दिन के दौरान कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,360 है और 3,352 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब छह मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)