देश की खबरें | उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में वनाग्नि की 47 घटनाएं सामने आईं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और पिछले 24 घंटे में 47 नयी घटनाएं सामने आईं जिनमें 78.28 हेक्टेअर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।
देहरादून, 29 अप्रैल उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और पिछले 24 घंटे में 47 नयी घटनाएं सामने आईं जिनमें 78.28 हेक्टेअर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।
अपर प्रमुख वन संरक्षक, वनाग्नि और आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने यहां बताया कि वनाग्नि की इन नयी घटनाओं में से 30 कुमाउं क्षेत्र में और 16 गढ़वाल क्षेत्र में दर्ज की गईं, जबकि एक अन्य घटना वन्यजीव क्षेत्र में हुई।
उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में 78.28 हेक्टेअर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ जिससे 1,53,451 रुपये की आर्थिक क्षति हुई ।
वर्मा ने बताया कि एक नवंबर 2023 से अब तक प्रदेश के जंगलों में आग लगने की 653 घटनाएं हुईं जिनमें 814.0975 हेक्टेअर वन क्षेत्र जल गया। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश को 16,78,637 रुपये का नुकसान हुआ।
वन अधिकारी ने बताया कि लैंसडौन वन प्रभाग की गुलरझारा बीट में जंगलों में आग लगाने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को गिरफतार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि टिहरी जिले के लंबगांव के ग्राम बौंसाडी के पास जंगलों में लगी आग पर कर्मचारियों और स्थानीय महिलाओं के अथक प्रयास से काबू पा लिया गया जिससे लगभग 90 प्रतिशत से अधिक जंगल जलने से बच गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)