देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 452 नए मामले, छह मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 452 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, दो दिसंबर जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 452 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,130 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,708 हो गई है।

यह भी पढ़े | Cyclone Burevi: पीएम मोदी ने केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों से की चक्रवात की स्थिति पर चर्चा, केंद्र से मदद का दिया आश्वासन.

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 258 मामले जम्मू संभाग से तथा 194 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 127 नये मामले सामने आए जबकि श्रीनगर में 81 लोग संक्रमित पाये गए।

यह भी पढ़े | Chhattigarh: ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में रिसाव, आईसीयू से बाहर निकाले गए मरीज की मौत.

उन्होंने बताया कि अब केंद्रशासित प्रदेश में 4,951 मरीजों का इलाज चल रहा है और अभी तक कुल 1,04,471 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हुई। इनमें से तीन मरीजों की मौत जम्मू में और तीन की मौत कश्मीर घाटी में हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\