देश की खबरें | असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 437 नए मामले, एक मरीज की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 437 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,40,884 हो गई है।
गुवाहाटी, पांच अगस्त असम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 437 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,40,884 हो गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
राज्य में महामारी से बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,673 पहुंच गयी। बुलेटिन के अनुसार 1,347 संक्रमित रोगियों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 7,402 नमूनों की जांच के दौरान नए मामलों का पता चला। संक्रमण की दर बढ़कर 5.90 प्रतिशत हो गयी है।
असम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,745 हो गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक इस बीच राज्य में 607 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 7,28,119 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.28 प्रतिशत हो गयी है।
एनएचएम बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 4.88 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)