देश की खबरें | महाराष्ट्र में 4,351 पक्षियों की मौत, नमूनों की जांच जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में मंगलवार को 4,351 पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो गई जिसमें यवतमाल के सावरगढ़ के 3,700 पक्षी शामिल हैं।

मुंबई, 19 जनवरी महाराष्ट्र में मंगलवार को 4,351 पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो गई जिसमें यवतमाल के सावरगढ़ के 3,700 पक्षी शामिल हैं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में 1,459 पक्षियों की मौत हुई थी जिसमें 1,290 पोल्ट्री पक्षी, 93 कौवे और 76 अन्य पक्षी शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आठ जनवरी से अब तक राज्य में कुल 12,624 पक्षियों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान और पुणे के रोग जांच विभाग में एवियन इन्फ्लुएंजा बीमारी के लिए नमूनों की जांच की जा रही है।

एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सात जिलों और 14 स्थानों पर संक्रमित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित 25,229 पोल्ट्री पक्षियों को मार दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\