Coronavirus Update: दिल्ली में कोविड-19 के 431 नए मामले सामने आए, दो महीने में सबसे अधिक

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए जो करीब दो महीने में सर्वाधिक मामले हैं, वहीं संक्रमित होने की दर 0.60 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 11 मार्च : दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए जो करीब दो महीने में सर्वाधिक मामले हैं, वहीं संक्रमित होने की दर 0.60 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हालिया बुलेटिन में बताया गया कि दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 10,936 हो गई है. महानगर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए. बृहस्पतिवार को 409 मामले सामने आए थे. यह भी पढ़े:  Coronavirus Update: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत

 दिल्ली में बुधवार को 370 मामले और मंगलवार को 320 मामले आए थे. महानगर में बुधवार को संक्रमण से तीन लोगों की और मंगलवार को चार लोगों की मौत हुई थी.

बुलेटिन में बताया गया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 6,42,870 हो गई.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमितों की संख्या में ‘‘अचानक बढ़ोतरी’’ का मुख्य कारण लोगों का संतुष्ट हो जाना, कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना और ‘‘सब ठीक है’’ का रूख अपनाना है.

इसने कहा कि बृहस्पतिवार को गृह पृथक-वास में 1028 लोग थे जो शुक्रवार को बढ़कर 1097 हो गया. इसमें बताया गया कि अभी तक 6.29 लाख लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

Share Now

\