Coronavirus update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 425 नए मामले, एक की मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 16 मार्च: दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के 425 नए मरीजों की पुष्टि हुई और एक संक्रमित की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने एक बुलेटिन में बताया कि शहर में कुल मामले 6,44,489 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 10,945 पहुंच गई है. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.61 फीसदी है. यह भी पढ़े: COVID-19: भारत ने निभाई दोस्ती, इन 70 मित्र देशों को दी मेड इन इंडिया वैक्सीन की 5 करोड़ 83 लाख खुराक

 सोमवार को 368 नए मामले आए थे जबकि रविवार को 400 से अधिक मामले आए थे. दिल्ली में फरवरी में दैनिक मामलों में कमी आनी शुरू हो गई थी और पिछले महीने एक दिन में सबसे ज्यादा 256 मामले आए थे.

दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2488 हो गई है जो सोमवार को 2321 थी. स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों का कहना है कि अचानक से मामले बढ़ने की वजह लोगों का बेपरवाह हो जाना और कोविड-19 से बचावों के उपायों का पालन नहीं करना है.

बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार को 70,049 नमूनों की जांच की गई थी.

उसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 6.31 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.