देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 423 नए मरीज, 25 और लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के सोमवार को 423 नए मरीज आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,217 हो गई है। वहीं 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,063 पहुंच गया।

जियो

अहमदाबाद, एक जून गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के सोमवार को 423 नए मरीज आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,217 हो गई है। वहीं 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,063 पहुंच गया।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 25 मृतकों में से 22 अहमदाबाद के हैं, जबकि सूरत में दो की और अरावली में एक की मौत हुई।

यह भी पढ़े | Rajya Sabha Elections 2020: राज्यसभा की 18 सीटों के साथ ही 6 अन्य सीटों पर 19 जून को होगी वोटिंग.

उसने बताया कि सोमवार को राज्य में 861 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके बाद संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 10,780 हो गई है।

विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 5,374 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 65 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

यह भी पढ़े | बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने तैयार की चुनावी रणनीति, 9 जून को अमित शाह फूकेंगे चुनावी बिगुल.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 314 नए मरीज सामने आए। शहर में कुल मामले 12,194 पहुंचे गए हैं। इसके अलावा 22 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 864 हो गई है।

सूरत में कोविड-19 के 39 मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 1,659 हो गई जबकि वडोदरा में 31 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद मामले बढ़कर 1,074 हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\