चंडीगढ़, 16 सितंबर पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा कि पिछले ढाई साल में 39,840 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 29,152 प्राथमिकी दर्ज की गयीं।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन सिंह गिल ने मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का ब्यौरा साझा करते हुए कहा कि पुलिस ने मादक पदार्थ प्रभावित क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाकर राज्य भर से 2,546 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने राज्य भर से 2,457 किलोग्राम अफीम, 1,156 क्विंटल चूरा पोस्त और 4.29 करोड़ गोलियां, कैप्सूल, फार्मा ओपिओइड इंजेक्शन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 30.83 करोड़ रुपये की धनराशि भी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन ढाई वर्षों में 602 बड़े तस्करों की 324.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है, जबकि 103.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के 192 मामले मंजूरी के लिए सक्षम प्राधिकारी के पास लंबित हैं।
राज्य सरकार ने राज्य से मादक पदार्थ की समस्या का का खात्मा करने के लिए तीन-आयामी रणनीति 'प्रवर्तन, रोकथाम और पुनर्वास' लागू की है।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ मामलों में घोषित अपराधियों या भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए जारी विशेष अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने 16 मार्च, 2022 से 2,378 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है।
आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा देते हुए आईजीपी ने कहा कि पुलिस ने 34 राइफल, 303 रिवॉल्वर या पिस्तौल, 14 हैंड ग्रेनेड और 290 ड्रोन बरामद करने के बाद 272 आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के साथ 45 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)