देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 394 नए मामले, 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,311 हो गई। इस साल अब तक सामने आए दैनिक मामलों में यह सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, एक अप्रैल ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,311 हो गई। इस साल अब तक सामने आए दैनिक मामलों में यह सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रोजाना दो लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 231 मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 163 मामले सामने आए।
खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 70 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कालाहांडी में 43, नुआपाड़ा में 40, बारगढ़ में 34, सुंदरगढ़ में 31, कटक में 27 और अंगुल में 24 मामले सामने आए हैं।
मंगलवार से किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई जिसके बाद संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,921 बनी हुई है। वहीं गंभीर बीमारियों की वजह से 53 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
राज्य में 2,246 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 3,37,091 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)