देश की खबरें | बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3922 नये मामले सामने, इलाजरत रोगियों की संख्या 34,584
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 3922 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख 25 हजार 28 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में दी गई।
कोलकाता, 19 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 3922 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख 25 हजार 28 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में दी गई।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में 63 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 6119 हो गई।
यह भी पढ़े | Hathras Case: सीबीआई जांच के चलते किसानों की फसल हुई बर्बाद, सरकार से मांगा मुआवजा.
इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में बीमारी से 3272 लोग उबर चुके हैं।
नये मामले सामने आने से राज्य में इलाज करा रहे लोगों की संख्या 34,584 हो गई है।
यह भी पढ़े | MP bypolls 2020: आइटम विवाद पर मध्य प्रदेश में शुरू हुआ पत्र युद्ध, कमलनाथ ने लिखी शिवराज को चिठ्ठी.
पश्चिम बंगाल में रविवार से कोविड-19 के 43,619 मामलों की जांच की गई है।
नये मामलों में सर्वाधिक 858 मामले उत्तर 24 परगना जिले में सामने आए जबकि कोलकाता में कोविड-19 के 809 नये मामले सामने आए हैं।
इसने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले में 234 नये मामले सामने आए और हावड़ा में 229 नये मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में आज जिन 63 लोगों की मौत हुई है उनमें 18 कोलकाता के, हावड़ा के 11 और उत्तर 24 परगना जिले के दस व्यक्ति हैं।
इसमें कहा गया कि दिन में मरने वाले 46 लोग कई अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
अधिकारियों ने बताया कि दिन में वरिष्ठ चिकित्सक सुजान कुमार मित्रा की एक निजी अस्पताल में कोविड-19 के कारण मौत हो गई।
मित्रा (84) कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज के जनरल मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रोफेसर थे।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अभी तक 25 चिकित्सकों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)