देश की खबरें | समय से ड्यूटी पर न पहुंचने वाले दिल्ली पुलिस के 36 कर्मी निलंबित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, एक अगस्त ईद-उल-अजहा के मौके पर दिल्ली पुलिस के 36 कर्मियों को समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण निलंबित कर दिया गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | बद्रीनाथ धाम के पंच बदरी प्रसाद को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं भक्त, चमोली जिला प्रशासन ने अमेजन कंपनी से किया करार.

निलंबित पुलिस कर्मी उत्तर पश्चिमी जिले में तैनात थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने कहा, “ईद-उल-अजहा के मौके पर पुलिस अधिकारियों को सुबह पांच बजे रिपोर्ट करना था लेकिन साढ़े छह बजे तक वह ड्यूटी पर नहीं आए जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।”

यह भी पढ़े | ओडिशा में COVID-19 के 1,602 नए पॉजिटिव मामले आए सामनें, कुल संक्रमितों की संख्या 33,479.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्मियों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)