देश की खबरें | गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, चार अगस्त जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए। जनपद में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है । इस बीच एक दिन में 53 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कुल 5,544 लोग कोविड-19 बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं जिनमें 4958 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। 903 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े | लेबनान की राजधानी Beirut में भीषण धमाका, कई लोग घायल: 4 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 43 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अबतक 94,403 लोगों की जांच की गयी है।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- बेहद भावनात्मक क्षण, दिल के करीब का सपना हो रहा है पूरा.

इस बीच एक थाना के दो वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जनपद में अब तक 76 पुलिसकर्मी कोविड-19 से पीड़ित हो चुके हैं जिनमें 65 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अफसर कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनों पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को धारा 144 तथा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सघन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने एक मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 तथा लॉकडाउन जारी है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने 4,401 वाहनों की जांच की और 1,511 वाहनों का चालान काटा गया है। उन्होंने बताया कि 14 वाहनों को जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि 1,43,100 रुपए पुलिस ने जुर्माने के रूप में वसूला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)