विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस के 354 नए मामले, संक्रमितों में ज्यादातर विदेशी कामगार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 354 नए मामले आए जिनमें से अधिकतर विदेशी नागरिक शामिल हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,098 हो गई है।
सिंगापुर, 23 जुलाई सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 354 नए मामले आए जिनमें से अधिकतर विदेशी नागरिक शामिल हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,098 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में शयनगृहों में रह रहे 346 विदेशी कामगार शामिल हैं।
यह भी पढ़े | 'ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शन से बढ़े कोरोना मामले : डोनाल्ड ट्रम्प.
नए मामलों में से आठ सामुदायिक मामले हैं, चार सिंगापुर नागरिक और स्थायी निवासी (विदेशी) हैं और चार कामगार पास धारक विदेशी शामिल हैं।
मंत्रालय ने बताया पांच मामले आयातित हैं। इन मरीजों को सिंगापुर पहुंचने पर घर पर पृथक-वास के लिए कहा गया।
यह भी पढ़े | अमेरिका के लिए उड़ान शुरू करेगी स्पाइसजेट, अनुसूचित एयरलाइन का मिला दर्जा.
देशभर में अब कोरोना वायरस के मामले 49,098 पर पहुंच गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देशभर के अस्पतालों में 150 मरीजों का इलाज चल रहा है, 3,772 अन्य पृथक हैं और उनकी विभिन्न सामुदायिक केंद्रों में देखरेख की जा रही है।
अस्पतालों और सामुदायिक पृथक केंद्रों से बुधवार को 211 और मरीजों को छुट्टी दिए जाने के साथ इस संक्रामक रोग से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 44,795 हो गई है।
सिंगापुर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है।
सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) ने मंगलवार को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू किया।
यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया गया है जब महामारी के कारण सिंगापुर आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट आयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)