देश की खबरें | तमिलनाडु में 3,501 ‘अम्मा सचल दुकानों’ की शुरुआत की गई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को ‘अम्मा सचल उचित मूल्य दुकान योजना’ का विस्तार करते हुए राज्य में 5.37 लाख राशन कार्ड धारकों को लाभ देने के वास्ते ऐसी तीन हजार से अधिक दुकानों की शुरुआत की।
चेन्नई, 21 सितंबर तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को ‘अम्मा सचल उचित मूल्य दुकान योजना’ का विस्तार करते हुए राज्य में 5.37 लाख राशन कार्ड धारकों को लाभ देने के वास्ते ऐसी तीन हजार से अधिक दुकानों की शुरुआत की।
वर्तमान में नीलगिरि, नमक्कल और सलेम जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में 48 सचल दुकानें हैं और इनके द्वारा लोगों को उनके आवास पर आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जाती हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता ने की थी।
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मार्च में राज्य की विधानसभा में इस योजना को विस्तार देने की घोषणा की थी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाते हुए राज्य के कुल 37 जिलों में 5.37 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ देने के वास्ते 9.66 करोड़ रुपये की लागत से 3,501 सचल दुकानों की शुरुआत की।
पलानीस्वामी ने सोमवार को प्रतीकात्मक रूप से सात सचल दुकानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)