देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,324 नए मामले, 44 मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के कारण 44 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,898 हो गयी। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के 3,324 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.17 लाख से अधिक हो गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के कारण 44 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,898 हो गयी। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के 3,324 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.17 लाख से अधिक हो गयी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश में नवरात्रि पर खुलेंगे सभी मंदिर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदिरों में 200 लोगों की दी अनुमति: 14 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पिछले दो दिनों से नए मामलों की संख्या 3,000 से अधिक रही है।

मंगलवार को संक्रमण के 3,036 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़े | Telangana and Andhra Pradesh Rains: पीएम मोदी ने भारी बारिश से प्रभावित तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से की बात. दिया हरसंभव मदद का भरोसा.

पिछले 24 घंटों में 56,950 नमूनों की जांच की गयी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, 44 और मरीजों की मौत होने से कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,898 हो गयी।

दिल्ली में अब तक कुल 2,89,747 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उन्हें या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे शहर से जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\