ठाणे, 27 मार्च : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 3,218 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,02,559 हो गए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए. यह भी पढ़े: COVID-19: जम्मू-कश्मीर में इस साल के सबसे अधिक 210 कोरोना मामले सामने आए
आठ मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे जिले में मृतकों की संख्या 6,424 पर पहुंच गई है. अभी तक 2,72,362 मरीज इस बीमारी से उबरे चुके हैं जिससे संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 90.01 प्रतिशत है.
अधिकारी ने बताया कि जिले में अब भी 23,773 लोग कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 48,608 हो गए हैं जबकि 1,217 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.