देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 3211 नए मामले, 57 की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3211 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 25.10 लाख पहुंच गए। वहीं 57 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 33,253 हो गया है।
चेन्नई, आठ जुलाई तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3211 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 25.10 लाख पहुंच गए। वहीं 57 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 33,253 हो गया है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिन में 3565 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 24,43,141 पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 33,665 रह गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, 29 जिलों में संक्रमण के मामले दहाई की संख्या में रिपोर्ट हुए हैं जबकि 13 जिलों में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
उसके मुताबिक, राजधानी चेन्नई में 189 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद शहर में कुल मामले 5,34,310 पहुंच गए हैं। शहर में मृतक संख्या 8245 पहुंच गई है।
इस बीच, चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री, एम सुब्रमण्यम ने कहा कि तमिलनाडु में 'ब्लैक फंगस' या म्यूकोर्मिकोसिस बीमारी से 3697 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 216 ठीक हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज की तारीख तक 1.59 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास टीके की 1,76,730 खुराकें हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)