शिमला, दो जुलाई हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 23 जवानों सहित कुल 32 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,012 हो गए हैं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | Coronavirus: मुंबई में थम नहीं रहा COVID-19 का कहर, 1554 नए मामले आए सामने, 57 की मौत.
उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के 23 जवानों में से 17 जवान किन्नौर जिले में वहीं छह जवान शिमला जिले में संक्रमित पाए गए हैं।
किन्नौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सोनम नेगी ने बताया कि 17 जवानों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद किन्नौर जिले के जांगी में आईटीबीपी बटालियन के कैंप को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के बिहार में आज 290 नए मरीज पाए गए: 2 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
सीएमओ ने बताया कि सभी 17 जवान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के वाहन से जम्मू से किन्नौर आए थे और पहले ही पृथक-वास में थे।
कल्पा के उप मंडलीय मजिस्ट्रेट ए शर्मा ने बताया कि इससे पहले आई टीबीपी के पांच जवानों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बुधवार को किन्नौर के आईटीबीपी के रेकॉग पिओ बटालियन को सील कर दिया गया था और क्षेत्र को निरुद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया था।
रामपुर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट नरेंद्र चौहान ने कहा शिमला में रामपुर तहसील के जिओरी में 43वीं बटालियन के छह आईटीबीपी जवानों के भी गुरुवार को संक्रमण की पुष्टि हुई।
उन्होंने कहा कि जवान हाल ही में छुट्टी के बाद रामपुर लौटे थे उन्हें एसजेवीएन परिसर में पृथक-वास में रखा गया है।
गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारत चीन गतिरोध के बाद आईटीबीपी के सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं थीं और उन्हें उनके बटालियन में लौटने को कहा गया था।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, आर डी धीमान ने कहा कि 32 नए मामलों में से 17 किन्नौर जिले से, छह शिमला से, तीन हमीरपुर से, दो कांगड़ा से और लाहौल-स्पीति, मंडी, सिरमौर और बिलासपुर जिलों से एक-एक मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)