Himachal Floods Update: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद बाढ़ का कहर, अब तक 32 की मौत, कई लापता

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में 31 जुलाई को बादल फटने से आई अचानक बाढ़ की घटना में चार और शव बरामद होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Himachal Cloudburst - Twitter

Himachal Floods Update: हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में 31 जुलाई को बादल फटने से आई अचानक बाढ़ की घटना में चार और शव बरामद होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. मीडिया से बातचीत में अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी पधर और शिमला के रामपुर उपमंडल में अचानक आई बाढ़ की घटना में कम से कम 23 लोग अब भी लापता हैं. यह भी पढ़े: Kharge On Flash Floods, Landslides In Himachal: खड़गे ने हिमाचल प्रदेश में लोगों की मौत पर जताया दुख

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने मीडिया को बताया कि रामपुर के आसपास सुन्नी बांध और सतलुज नदी के किनारे से चार शव बरामद किए गए हैं. जिले में करीब 14 लोग अब भी लापता हैं

Share Now

\