देश की खबरें | गोवा में कोविड-19 के 32 व जम्मू-कश्मीर में 165 नए मामले सामने आए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा में कम से कम 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि बुधवार को एक मरीज की मौत हो गयी। वहीं, जम्मू और कश्मीर में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए।
पणजी/श्रीनगर, 10 नवंबर गोवा में कम से कम 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि बुधवार को एक मरीज की मौत हो गयी। वहीं, जम्मू और कश्मीर में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 1,78,399 हो गयी है, जिसमें से 3,371 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 22 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,74,734 हो गयी है और राज्य में 294 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं।
गोवा में कोविड-19 के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमण के मामले 1,78,399, नए मामले 32, मृतकों की संख्या 3,371, संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 1,74,734, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 294, जांच किए गए नमूनों की संख्या 14,95,561 है।
वही, जम्मू और कश्मीर में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 333490 हो गई जबकि तीन और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4448 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में से 18 जम्मू मंडल जबकि 147 कश्मीर मंडल के हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1230 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 327812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)