पणजी, 28 अप्रैल गोवा में बुधवार को कोरोना वायरस के 3,101 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले 85,009 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 24 मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 1,110 पहुंच गई ।
मंगलवार को तटीय राज्य में 2110 नए मामले आए थे और 31 संक्रमितों की जान गई थी।
बुधवार को 839 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 65,070 पहुंच गई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 18,829 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
इससे पहले दिन में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए राज्य में 29 अप्रैल से तीन मई के बीच कड़ा लॉकडाउन लागू रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)