देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के 308 नये मामले लेकिन 387 हुए संक्रमण मुक्त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 300 से ज्यादा नये मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,760 और मृतकों की संख्या 64 हो गई है।

जियो

बेंगलुरु, आठ जून कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 300 से ज्यादा नये मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,760 और मृतकों की संख्या 64 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण मुक्त होने के बाद 387 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 426 नए मरीज पाए गए: 8 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बताया कि सामने आए 308 नये मामलों में 277 दूसरे राज्यों से आए हैं। इनमें भी अधिकतर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से लौटे हैं।

बुलेटिन के मुताबिक आठ जून की शाम तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,760 है। इनमें से 64 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,519 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | चीन से तनाव पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देश के मान-सम्मान पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 3,175 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 3,161 कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। वहीं 14 मरीजों की गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया है।

बुलेटिन के मुताबिक कलबुर्गी में 99, यादगिर में 66, बीदर में 48, उडुपी में 45, बेंगलुरु शहरी में 18, बेल्लारी में आठ, गडग में छह, शिवमोगा और धारवाड़ में चार-चार, हासन और दक्षिण कन्नड से तीन-तीन, बगलकोटे से दो, कोप्पल और रामनगर से एक-एक नया मामला सामने आया है।

राज्य में अबतक सबसे अधिक 947 मामले में उडुपी जिले से आए हैं। वहीं कलबुर्गी में 759, यादगिर में 518 मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक अबतक तक उडुपी में 318, बेंगलुरु शहर में 298 और मांड्या जिले में 222 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक 3,93,221 नमूनों की जांच की गई है जिनसे में 8,779 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\