आइजोल, 18 सितम्बर मिजारेम में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,534 हो गए। नए मामलों में 24 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 27 लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य एक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुआ।
यह भी पढ़े | MP Assembly Bye-Polls: BJP को लगा बड़ा झटका, सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल.
उन्होंने बताया कि आइजोल जिले में 19, लुंगलेई में छह, सेरछिप में दो और कोलासिब में एक मामला सामने आया।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में असम राइफल्स के 18 और सीमा सुरक्षा बल के छह जवान भी शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी 585 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 949 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक 57,076 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY