देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 27 नए मामले

अहमदाबाद, 29 जुलाई गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 27 नए मरीज मिले जबकि लगातार 11वें दिन संक्रमण के कारण किसी ने दम नहीं तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 33 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई। उसने बताया कि राज्य में कुल मामले 8,24,829 पहुंच गए हैं जबकि 8,14,485 संक्रमित संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 10,076 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 19 जुलाई से कोविड के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में फिलहाल 268 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

राज्य सरकार के अनुसार, अब तक पात्र लोगों को कोविड रोधी टीके की 3.26 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से 3.9 लाख खुराकें बृहस्पतिवार को दी गई हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्र शासित दादर और नगर हवेली और दमन एवं दीव में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के संक्रमण का केवल एक मामला आया है, और कुल मामले 10,615 हो गए हैं।

विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में छह और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद कुल 10,575 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कुल चार मरीजों की मौत हुई है और 36 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)