देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के 267 नये मामले, एक की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस के 267 नये मामले सामने आए और एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हो गई जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 4063 और मृतकों की संख्या 53 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 111 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
बेंगलुरू, तीन जून कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस के 267 नये मामले सामने आए और एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हो गई जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 4063 और मृतकों की संख्या 53 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 111 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
267 नये मामलों में से 250 दूसरे राज्यों से हैं जिनमें सर्वाधिक 232 महाराष्ट्र से लौटे हैं।
यह भी पढ़े | विजय माल्या किसी भी वक्त लाया जा सकता है भारत, सारी कानूनी प्रक्रिया हुई पूरी: रिपोर्ट.
देश में कोविड-19 से पहली मौत मार्च में कलबुर्गी जिले में हुई थी और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 500 से अधिक हो गई है। केवल बुधवार को 105 व्यक्तयों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा तीन जून की शाम तक राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 4063 थी जिसमें 53 लोगों की मौत और 1514 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने का मामला भी शामिल है।
यह भी पढ़े | विजय माल्या को लाया जा रहा है भारत : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इसने कहा कि 2494 सक्रिय मामलों में से 2478 रोगी अस्पतालों में पृथक-वास में हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 16 आईसीयू में हैं।
राज्य में दावणगेरे जिले की 80 वर्षीय महिला कोविड-19 से जुड़ी मौत का 53वां मामला बनी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)