देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए, 29 और की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 90,730 तक पहुंच गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 14 सितंबर मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 90,730 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 29 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,791 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Sudarshan TV ‘Bindas Bol’ Program: सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम ‘बिंदास बोल’ के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर व भोपाल में पांच-पांच, नीमच में चार, ग्वालियर, जबलपुर में तीन- तीन, सागर में दो, खरगोन, मुरैना, बैतूल, रीवा, झाबुआ, देवास एवं टीकमगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 463 मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 329, उज्जैन में 84, सागर में 74, जबलपुर में 113, ग्वालियर में 86, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 26, रतलाम 30 एवं खरगोन में 34 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Centre Bans Export Of Onions: बढ़ती कीमतों के बीच प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 379 नए मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 244, ग्वालियर में 185, जबलपुर में 227, नरसिंहपुर में 136, खरगोन में 89, शहडोल में 71, कटनी में 64, शिवपुरी में 61, बैतूल में 59, सागर में 56, उज्जैन में 49, छतरपुर में 48, धार व झाबुआ में 44-44, एवं रीवा में 41 नए मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 90,730 संक्रमितों में से अब तक 67,711 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 21,228 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 1,713 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 7,020 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\